हरिद्वार। धर्मार्थ एवं सनातन धर्म अर्थ के साथ-साथ सामाजिक कार्यों को भी आगे बढ़ाने में पिछले कई वर्षों से संलग्न बाल योगी बाल ब्रह्मचारी यज्ञ सम्राट श्री मौनीजी महाराज ट्रस्ट द्वारा रविवार को भी सामूहिक भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संतों के अलावा स्थानीय लोगों को भोजन आदि कराया गया। इस दौरान उपस्थित श्रद्धालुओं को को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष काशी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी शाश्वतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि सभी को सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहना चाहिए। सनातन धर्म जोकि शाश्वत है,इसकी समृद्धि से ही सभी जीवो का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि समाज के संपन्न वर्ग को निःशक्त एवं असहाय लोगों की हर संभव सहायता के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस दौरान महामंत्री चंद्रभूषण शर्मा अमृतसर सुरेंद्र मिश्रा प्रयागराज हरीश कुमार इंदौर मनीष कुमार हरिद्वार तथा ललिता शर्मा अमृतसर विशेष रूप से मौजूद रहे बताया कि उक्त टेस्ट द्वारा लगातार सामूहिक भंडारा पोस्ट वितरण एवं दवाई आदि समय-समय पर वितरण किया जाता है। ट्रस्ट के महामंत्री चंद्रभूषण शर्मा ने बताया कि वह ट्रस्ट समय-समय पर प्रयागराज अमृतसर हरिद्वार इंदौर अहमदाबाद आदि स्थानों पर एन एक परोपकार संबंधी कार्यक्रम आयोजित करता रहता है यह दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु भी शामिल हुये।