ज्वैलर्स शोरूम में हुई डकैती को लेकर समाजसेवी नरेश शर्मा ने की पुलिस की निन्दा

 हरिद्वार। शहर के व्यस्ततम इलाके रानीपुर मोड़ स्थित बालाजी ज्वैलर्स में दिनदहाड़े हुई लूट को लेकर समाजसेवी और पूर्व विधायक प्रत्याशी नरेश शर्मा ने प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की घोर निन्दा की। इस अवसर पर नरेश शर्मा ने कहा कि हरिद्वार में पहले भी ज्वैलर्स शोरूम में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है लेकिन अब तो हद ही हो चुकी है कि शातिर बदमाश निर्भय होकर दिन दहाड़े ही अब लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। नरेश शर्मा ने कहा कि बार बार होने वाली लूट की घटनाओं से कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी प्रश्न उठता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी बार बार होने वाली डकैती पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने प्रदेश की धामी सरकार और पुलिस प्रशासन हरिद्वार से जल्द से जल्द त्वरित कार्यवाही कर मुजरिमों को शीघ्र पकड़ने की मांग की।