हरिद्वार। जिला होमस्टे एसोसिएशन हरिद्वार के अध्यक्ष मोनिक धवन ने पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के कार्यालय में पत्र देकर होम स्टे योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने की मंांग की। पत्र में मांग की गयी कि होटलों की तर्ज पर होमस्टे का लाइसेंस 2 साल की जगह 5साल के लिए दिया जाए और नवीनीकरण के समय बार-बार चरित्र प्रमाण पत्र ना मांगा जाए। चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने में 15 दिन से ऊपर का समय लग जाता है। जिससे लाईसेंस का नवीनीकरण कराने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। मोनिक धवन ने मांग की कि योजनों में कमरों की क्षमता 6से बढ़कर 12की जाए और बिजली दर में होमस्टे को पहाड़ों और मैदान के हिसाब से छूट दी जाए। होमस्टे को सन सोलर रूफ प्लांट,वाटर हार्वेस्टिंग, हरेला पर्व,विंडमिल,वाटर हार्वेस्टिंग आदि सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। जिससे होमस्टे चलाने में मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 6महीने चलने वाली चार धाम यात्रा के समय ज्यादा पर्यटक आते हैं। उसके बाद पर्यटक संख्या कम होने लगती है। जिससे होमस्टे चलाने में काफी असुविधा होती है। इसलिए सरकार की अन्य योजनाओं से भी होमस्टे को जोड़ा जाए। जिससे पहाड़ों से होने वाला पलायन रुकेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। मोनिक धवन ने समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग की।
होमस्टे योजना में आ रही समस्याओं को जल्द दूर करने की मांग