महिला का मोबाइल छीन कर फरार हुए स्नेचर दबोचे


 हरिद्वार। सड़क पर जा रही महिला का मोबाइल फोन छीनकर फरार हुए दो स्नेचर को रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी है। 1 सितम्बर को ब्रह्मपुरी रावली महदूद निवासी महिला ने 2 बाइक सवारों द्वारा उसका मोबाइल फोन छीन ले जाने के संबंध में पुलिस को सूचना देते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गैस प्लान्ट स्थित यूकेलिप्टिस के बाग से गोविन्द पुत्र मुन्नु सिहं निवासी कस्बा कोठरा थाना नगीना जिला बिजनौर उ.प्र. हाल निवासी महादेवपुरम सिडकुल व राजा पुत्र नन्दू निवासी बेहडखडा थाना स्योहारा जिला बिजनौर र्उ.प्र. हाल निवासी डैंसो चौक सिडकुल को घटना में प्रयुक्त बाइक व छीने गए मोबाइल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई मनोज नौटियाल,कांस्टेबल संजय सिंह व करम सिंह शामिल रहे।