हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री एवं आध्यात्मिक गुरू सतपाल महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर उनकी दीघार्यू और उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर श्रीअखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक के संयोजन में गंगा पूजन और रूद्राभिषेक किया गया। सतपाल महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि सतपाल महाराज एक कुशल प्रशासक के रूप में जनसेवक की भूमिका निभाने के साथ आध्यात्मिक गुरू के रूप में सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में भी अहम योगदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा से वे दीर्घकाल तक जनसेवा और धर्म संस्कृति के उत्थान में योगदान करते रहेंगे। इस अवसर पर सुनील प्रजापति, विनोद मिश्रा,वीरेंद्र ठाकुर, बृजमोहन शर्मा,कुलदीप शर्मा,विनोद कुमार,मनोज मेहता,राजेंद्र कुमार, अश्वनी कुमार,चंद्रभान, नंदन सिंह रावत,अरूण चौहान,कुलदीप शर्मा,मुकेश परगांई,तारादत्त पोखरिया,हिमांशु,युगल उप्रेती, राघव गोला आदि शामिल रहे।
सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में सतपाल महाराज का अहम योगदान- कौशिक