हरिद्वार। टीवी की दुनिया में लोकप्रिय धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने वीआईपी घाट पर अपने पिता स्व.श्याम सिंह लोढ़ा की अस्थियां गंगा में विसर्जित की। विसर्जन कार्यक्रम में योगगुरू स्वामी रामदेव भी सम्मिलित हुए। पिछले दिनों शैलेश लोढ़ा के पिता श्याम सिंह लोढ़ा का स्वर्गवास हो गया था। बृहस्पतिवार को शैलेश लोढ़ा धर्मपत्नी डा.स्वाति,चाचा शैलेंद्र सिंह एवं बहन शकुन सुराणा आदि परिजनों के साथ अस्थि कलश लेकर हरिद्वार पहुंचे। लोढ़ा परिवार के पुरोहित पंडित अविक्षित रमन एवम पंडित सुभिक्षित रमन ने वीआईपी घाट पर वैदिक विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ अस्थि विसर्जन संपन्न कराया।