हिन्दी दिवस पर सरस्वती विद्या मंदिर में किया निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

 हरिद्वार। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने देवी सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल ने कहा आज मातृभाषा हिंदी के सम्मान और संरक्षण का दिन है। हिंदी भाषा का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। हिंदी हमारी पहचान,संस्कृति और भावनाओं का प्रतीक है। हिंदी विचारों और भावनाओं को व्यक्त करने में हमारी मदद करती है और हमें अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ती है। सभी हिंदी अपनाएं,इसका सम्मान,संरक्षण और प्रसार करें। निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 6से 8तक के प्रतिभागियों को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,कक्षा 9 से 10के प्रतिभागियों को राम मंदिर का वैभव तथा कक्षा 11 से 12के प्रतिभागियों को रामजन्म भूमि के 500वर्षाे के संघर्ष का इतिहास विषय दिया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 1200छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया जाएगा।