हरिद्वार। डिवाइन कॉलेज ऑफ फार्मेसी की ओर से विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के समारोह में श्रीमती अनुना मदान बतौर मुख्य अतिथि जबकि चेयरमैन संजय चतुर्वेदी बतौर विशिष्ठ अतिधि ने कॉलिज के सेमिनार हॉल में माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की। फार्मेसी और स्वास्थ्य देखभाल के मुद्दो के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करने वाले पोस्टर्स प्रदर्शित किए गये तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। चेयरमैन संजय चतुर्वेदी एवं मुख्य अतिथि श्रीमती अनुभा मदान ने समाज में फार्मासिस्ट के योगदान पर प्रकाश डाला एवं कॉलेज के डायरेक्टर गगन यादव के फार्मासिस्ट को समग्र स्वास्थ्य में मरीजों के भरोसे की कड़ी बताया। अंत में विभागाध्यक्ष हेमन्त तौमर ने इस वर्ष ‘‘विश्व फार्मेसिस्ट दिवस-2024‘‘का विषय ‘फार्मेसिस्ट-वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति‘ पर विस्तृत जानकारी देते हुए फार्मेसी क्षेत्र में आए नए छात्र-छात्राओं। का मनोबल बढ़ाया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में परितोष शर्मा,मंजू बी.,आदित्य शर्मा,सुनील श्रीवास्तव,श्रीमती कोमल नेगी,आदि मौजूद रहे।
डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज की ओर से ‘विश्व फार्मेसिट दिवस‘‘पर हुनर के रंग