बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास मे चार आरोपी गिरफ्तार


 हरिद्वार। बैंक में सेंध लगाकर चोरी करने के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में बैंक का सिक्योरिटी गार्ड,चौकीदार व जिलाबदर बदमाश शामिल है। सिक्योरिटी गार्ड और चौकीदार ने ही वारदात की साजिश रची थी। पुलिस के मौके पर पहुंच जाने के कारण आरोपी मौके से फरार हो गए थे। 25 अगस्त की रात कुछ लोगों के रोहालकी किशनुपर स्थित ओवरसीज बैंक में घुसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने की आहट पाकर बैंक में घुसे लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो टॉयलेट की दीवार टूटी हुई थी। बैंक में घुसे लोगों ने सीसीटीवी कैमरों व स्ट्रांग रूम का हैंडल तोड़ने का प्रयास भी किया था। मौके से घन/हथौडा,छेनी,गमछा व एक जोड़ी चप्पल बरामद हुई थी। अगले दिन शाखा प्रबंधक अतुल कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच के लिए गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी,सर्विलांस टेक्टिस व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोहालकी रिंग रोड वाले पिलर के पास से सुरेन्द्रनाथ उर्फ नारायणनाथ निवासी राष्ट्रीय कन्या जूनियर हाईस्कूल रूहालकी बहादराबाद,फैजान पुत्र रियासत व मंजेश पुत्र बिरमपाल निवासी शांतरशाह बहादराबाद तथा अलीखान पुत्र इसरार निवासी बढेडी राजपूतान बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बैंक से चुराई गई 2पैन ड्राइव और मोबाइल फोन बरामद हुआ है। आरोपी मंजेश के खिलाफ आबकारी अधिनियम सहित कई धाराओं में आधा दर्जन मुकद्मे दर्ज हैं। जिलाधिकारी के आदेश पर अप्रैल में उसे एक माह के लिए जिलाबदर भी किया गया था। आरोपी अलीखान के खिलाफ भी दो मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नरेश राठौड़,बाजार चौकी प्रभारी एसआई प्रदीप राठौर, शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार,एसआई सुधांशु कौशिक,हेडकांस्टेबल देशराज ,नरविंदर,कांस्टेबल बलवंत,प्रीतम तोमर,मुकेश नेगी,विरेन्द्र सिंह,अंकित कुमार शामिल रहे।