अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाए पुलिस-सुनील सेठी

 हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने पुलिस महानिदेशेक को पत्र लिखकर शहर में बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की है। सुनील सेठी ने पत्र में कहा कि शहर में आपराधिक तत्वों की सक्रियता के चलते लोगों में भय व्याप्त है। आपराधिक तत्व हरिद्वार का शांत माहोल खराब करना चाहते है। ज्वैलरी शौरूम में लूट,चेन स्नेचिंग,बच्चा उठाने का प्रयास आदि घटनाओं से व्यापारी और आमजनता में असुरक्षा का माहौल है। आपराधिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को कठोर कदम उठाने चाहिए। जनता को भी जागरूक होकर पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए रात्रि गश्त बढ़ायी जाए। सत्यापन अभियान में तेजी लायी जाए। रात में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले पर भी पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जाना चाहिए। सेठी ने आमजन से भी बिना सत्यापन किसी को मकान दुकान किराए पर ना देने की अपील की। पत्र प्रेषित करने वालो में महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया,महामंत्री नाथीराम सैनी,कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल,उपाध्यक्ष सुनील मनोचा,जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा,वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीतकमल,सचिव सोनू चौधरी,अनिल कोरी,एसएन तिवारी,भुडे शर्मा,एसके सैनी,राकेश सिंह,पवन पांडे,राहुल शर्मा,आशीष शर्मा,सचिन अग्रवाल आदि शामिल रहे।