शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं-डा.विशाल गर्ग

 


हरिद्वार। शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों में महिला विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर अरूणा मिश्रा,भल्ला इंटर कालेज के जीव विज्ञान के शिक्षक सुभाषचंद्र शर्मा,सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के भौतिकी विज्ञान के शिक्षक राजेंद्र सिंह,डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल की शिक्षिका अर्चना अवधेश पुरी,श्रीउदासीन संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षक डा.श्याम बिहारी तथा पत्रकार कुणाल दरगन,जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक डा.विशाल गर्ग ने कहा कि शिक्षक ही छात्र-छात्राओं के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक और शिक्षा के बीच अटूट रिश्ता रहता है। उन्होंने कहा कि स्कूल कालेजों में शिक्षा ग्रहण कर युवा पीढ़ी देश की तरक्की में अपना योगदान देती है। शिक्षकों के अमूल्य योगदान को सदैव ही स्मरण किया जाएगा। मुख्य अतिथि डीएवी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रशिक्षक दीपशिखा शर्मा ने कहा कि शिक्षा जीवन के अंधकार को दूर करने में निर्णायक भूमिका निभाती है। शिक्षित समाज ही राष्ट्र को मजबूती प्रदान करने में नैतिकता एवं चरित्र निर्माण का पाठ पढ़ाने में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस दौरान स्कूल के बच्चों को बिस्कुट,फल आदि भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अमित शर्मा,आशा शर्मा, शक्त्विर्द्धन,नरेश रानी गर्ग,दीपक तालियान,उदय शर्मा आदि मौजूद रहे।