हरिद्वार। औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल स्थित फार्मा कम्पनी एक्म्स में घुसकर फायरिंग कर फरार हुए बदमाशों में से दो को सिडकुल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक फरार हो गया। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार की रात सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाले राहुल,धनुष,मोहित,विकास अंबरीश आदि कुलदीप बिश्नोई व आयुष तोमर के साथ शिवालिक नगर क्षेत्र में शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर इनके बीच झगड़ा हो गया। झगड़ा काफी बढ़ जाने राहुल,धनुष,मोहित,विकास और अंबरीश वहां से सिडकुल की तरफ चले गए। आयुष तोमर और कुलदीप विश्नोई भी उनका पीछा करते हुए सिडकुल पहुंचे गए और दवा कंपनी एकम्स के गेट के बाहर उन पर तमंचे से फायर झोंक दिया। अपने आप को बचाने के लिए चारों कंपनी के अंदर घुसे तो आरोपी भी पीछा करते हुए अंदर पहुंच गए और फिर से फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से फैक्ट्री के सुपरवाइजर निशांत और विनोद बिष्ट,गार्ड अभिषेक,हेल्पर शुभम,ड्राइवर कुलदीप और रोहित घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल मेट्रो हॉस्पिटल ले जाकर उपचार दिलाया गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल भी अस्पताल पहुंचे और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार के निर्देश दिए। बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस ने शुक्रवार सवेरे हर्बल चौक पर चेकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाइ्रकिल पर सवार तीन लोगों को रोका तो वे चिन्मय कालेज की तरफ भागने लगे। पुलिस के पीछा करने के दौरान आरोपियों की बाइक फिसल गयी और वे नीचे गिर गए। अपने आपको घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वे घायल हो गए। पुलिस ने गोली लगने से घायल हुए कुलदीप बिश्नोई पुत्र स्वर्गीय सुरेश सिंह निवासी शनिदेव मंदिर के पास रोशनाबाद सिडकुल व आयुष तोमर पुत्र सत्येंद्र तोमर निवासी ग्राम सिरसाली थाना बिनौली जनपद बागपत उत्तर प्रदेश हाल निवासी रामधाम कालोनी सिडकुल दबोच लिया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों का एक साथी फरार हो गया,जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपी आयुष तोमर के खिलाफ बड़ोत में विभिन्न संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकद्मे दर्ज हैं।