हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। हरिद्वार रूड़की हाईवे स्थित होटल में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में लक्की ड्रा,कान्हा का लक्की ड्रा,महिला विंग क्वीन,तंबोला आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। बेटी थीम पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह में महिला विंग की सदस्याओं और बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल व अध्यक्ष पिंकी अग्रवाल ने सभी को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि स्थापना के बाद से ही महिला विंग समाज सेवा में निरंतर योगदान कर रहा है। कमजोर आय वर्ग के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें लेखन व पाठ्य सामग्री का वितरण,सड़कों पर जीवन यापन करने वाले बेसहाराओं को भोजन व वस्त्र वितरण,महिलाओं को आत्मनिर्भर व रोजगारपरक प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी को समाजसेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। अर्चना अग्रवाल,शालनी अग्रवाल एवं प्राची गुप्ता ने कहा कि आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़कर अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को देखते हुए सख्त कानून लागू किए जाएं और कामकाजी महिलाओं की रात्रि डयूटी पर पूरी तरह रोक लगायी जाए। श्रीवैश्य बंधु समाज के संस्थापक अशोक अग्रवाल व विनीत अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं को रोजगार परक प्रशिक्षण देने के लिए संस्था की और विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज और परिवार की धुरी हैं। सरकार को भी महिलाओं की सुरक्षा और रोजगार के लिए विशेष कदम उठाने चाहिए। इस अवसर पर शशी अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,अर्चना, शालनी ,रितु तायल,निती मेहता,पूजा अग्रवाल,सीमा अग्रवाल,नमिता,आरती, सपना,ललतेश, रूचि ,दिव्या, प्रीति,मोहिता,संध्या गुप्ता,संगीता,रागनी,सोनम,नीलम,पूजा,आरती,कविता गुप्ता,निर्वि,कंचन गुप्ता, अंजलि महेश्वरी,रेखा जैन,विनती,मीना,संगीता,मिताली गुप्ता,सारिका, हिमानी अग्रवाल,नेहा गर्ग, शिल्पी,गीतिका अग्रवाल,रश्मि अग्रवाल,अमिता जैन,मृदुला,नुपुर अग्रवाल,अंजू,रीतु गर्ग,रमा, सुचिता,डा.मोनिका,डा.अलका,ज्योति अग्रवाल,मीनू बंसल,मीनाक्षी,पूनम,वर्षा,सोनिया,अंशु अग्रवाल आदि महिलाएं मौजूद रही।