हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने मारपीट का शिकार हुए कनखल निवासी वृद्ध की एफआईआर दर्ज नहीं किए जाने पर एसएसपी से मिलकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि कनखल निवासी 82वर्षीय वृद्ध रमेशचंद्र शर्मा के साथ मारपीट की गयी थी। रमेशचंद शर्मा के परिजनों ने उनका मेडिकल कराकर थाना पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी। लेकिन पुलिस ने मुकद्मा दर्ज नहीं किया। मुकद्मा दर्ज नहीं होने पर परिजनों के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन से सहयोग का अनुरोध करने पर वे परिजनों के साथ थाना प्रभारी से मिले और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद भी मुकद्मा दर्ज नहीं होने पर एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगायी है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरिष्ठ नागरिक आयोग का गठन कर उनके उत्पीड़न शोषण और अधिकार हनन पर पुलिस प्रशासन को कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। पुलिस प्रशासन को कर्मठता और निस्वार्थ भाव से वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करते हुए पीड़ित वृद्ध को न्याय दिलाना चाहिए।
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की पीड़ित वृद्ध की एफआईआर दर्ज करने की मांग