प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण घरों को 15 दिन में पूर्ण करें-मुख्य विकास अधिकारी

 हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे द्वारा विकास खंड भगवानपुर मे ग्राम्य विकास पंचायती राज विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अपूर्ण आवास को 15दिन मे पुरे करने के निर्देश दिए गए। मनरेगा योजना की समीक्षा मे कार्यपूर्ति दर.सोसल ऑडिट,आधार सीडिंग,ससमय भुगतान व्यक्तितगत कार्य क़ृषि अलाइड कार्य की विस्तार से समीक्षा की गई। खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए ग्राउंड लेवल पे कार्य की रेगुलर मॉनिटरिंग की जाय। भुगतान हेतु प्राप्त पत्रावली का ब्लॉक् स्तर पे रजिस्टर रखा जाय पारदर्शिता पूर्ण भुगतान की कार्यवाही की जाय। बिना कार्य प्रारम्भ हुए मटेरियल के भुगतान हेतु क्क्व् को जाँच के निर्देश दिए गए... छत्स्ड और रीप की समीक्षा करते हुए समूह की आजीविका मे वृद्धि हेतु समन्वय बनाकर इंटरप्राइजेज डेवलपमेंट हेतु कार्यवाही करने के निर्देश दिए,फिल्ड विजिट कर रिपोर्ट जनपद को प्रेषित करें। पंचायत राज विभाग की समीक्षा के क्रम मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम स्तर से कूड़ा सेग्रीगेशन हेतु कार्यवाही के निर्देश दिए गए स्वजल से निर्मित सामुदायिक शौचालय को शीग्र पूर्ण करवाए और ग्राम स्वराज पोर्टल पे डप्ै अपलोड करने के निर्देश दिए गए। सभी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं मनरेगा छत्स्ड रीप स्टॉफ को रेगुलर फिल्ड विजिट हेतु रोस्टर तैयार किया जाय।