हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित निजी होटल में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दीपावली मिलन कार्यक्रम 30 अक्टूबर को हर्षाेल्लास से मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर सभी पत्रकारों के साथ मिलकर पर्व की खुशियों में मिठास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारों के सामने पूरे साल भर कई तरह की चुनौतियां आती हैं और कई तरह की मुश्किलों का सामना भी पत्रकारों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 2024 के दीपावली पर्व को भी हम बड़े प्रेम भाव से मनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हमारे द्वारा संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को पत्रकारिता की मर्यादा,निष्पक्ष पत्रकारिता,तथा सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर उन्हें प्रेरित किया है कि वह अपनी लेखनी और अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से अपना व संगठन का नाम बुलंदी की ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। उन्होंने बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी कई जिम्मेदारियां सदस्यों एवं पदाधिकारी को दी गई है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष की माता बासो देवी के निधन पर जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजली देते हुए दिव्य आत्मा बताया। इस अवसर पर मनोज कश्यप,राकेश वर्मा,अशोक पांडे,केशव चौहान, सद्दाम हुसैन,सनोज कश्यप,गणेश भट्ट,राजू कुमार,मुमताज आलम खान,नीरज छाचर,नौशाद अली ,चंद्रशेखर गोस्वामी,कमल शर्मा,इंद्र कुमार शर्मा,मनव्वर कुरैशी, सचिन कुमार आदि के संगठन के पत्रकार मौजूद रहे।
30 अक्टूबर को दीपावली मिलन समारोह का जिला प्रेस क्लब हरिद्वार करेगा आयोजन
हरिद्वार। मध्य हरिद्वार स्थित निजी होटल में जिला प्रेस क्लब हरिद्वार द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में दीपावली मिलन कार्यक्रम 30 अक्टूबर को हर्षाेल्लास से मनाए जाने का निर्णय लिया है। जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर सभी पत्रकारों के साथ मिलकर पर्व की खुशियों में मिठास बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत में पत्रकारों के सामने पूरे साल भर कई तरह की चुनौतियां आती हैं और कई तरह की मुश्किलों का सामना भी पत्रकारों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि 2024 के दीपावली पर्व को भी हम बड़े प्रेम भाव से मनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हमारे द्वारा संगठन से जुड़े सभी पत्रकारों को पत्रकारिता की मर्यादा,निष्पक्ष पत्रकारिता,तथा सदमार्ग पर चलने की प्रेरणा देकर उन्हें प्रेरित किया है कि वह अपनी लेखनी और अपनी निष्पक्ष पत्रकारिता से अपना व संगठन का नाम बुलंदी की ऊंचाइयों तक लेकर जाएं। उन्होंने बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर भी कई जिम्मेदारियां सदस्यों एवं पदाधिकारी को दी गई है। वहीं वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीष की माता बासो देवी के निधन पर जिला प्रेस क्लब के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजली देते हुए दिव्य आत्मा बताया। इस अवसर पर मनोज कश्यप,राकेश वर्मा,अशोक पांडे,केशव चौहान, सद्दाम हुसैन,सनोज कश्यप,गणेश भट्ट,राजू कुमार,मुमताज आलम खान,नीरज छाचर,नौशाद अली ,चंद्रशेखर गोस्वामी,कमल शर्मा,इंद्र कुमार शर्मा,मनव्वर कुरैशी, सचिन कुमार आदि के संगठन के पत्रकार मौजूद रहे।