श्री रामानन्दीय श्री वैष्णव मंडल ने दी साकेतवासी महंत गोविंददास को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। श्रीरामानन्दीय श्रीवैष्णव मंडल ने श्रद्धा भक्ति आश्रम के साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रवणनाथ नगर स्थित रामानन्द आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए श्रीमहंत विष्णुदास महाराज ने कहा कि महंत गोविंददास एकान्त प्रिय एवं संतसेवी महात्मा थे। उनका निधन समस्त समाज के लिए बड़ी क्षति है। उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में योगदान का संकल्प ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। वैष्णव मंडल के अध्यक्ष बाबा हठयोगी ने कहा कि साकेतवासी महंत गोविंददास बहुत व्यवहारिक एवं उत्कृष्ट संत थे। सनातन धर्म संस्कृति के प्रति उनका योगदान सदैव सभी को प्रेरणा देता रहेगा। महंत दुर्गादास महाराज ने कहा कि महंत गोविंददास ने संत परंपरांओं का पालन करते हुए आजीवन समाज का मार्गदर्शन किया। महंत रघुवीरदास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति और गौसंरक्षण में साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। महंत प्रेमदास महाराज ने कहा कि उदार हृदय वाले साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज समस्त संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म और अध्यात्म के मार्ग पर अग्रसर करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस दौरान श्री रामानन्दीय श्रीवैष्णव मंडल से जुड़े सभी संतों ने साकेतवासी महंत गोविंददास महाराज को श्रद्धांजलि दी।