हरिद्वार। मनसा मंदिर देवी पैदल मार्ग पर पहाड़ी से सेल्फी लेना एक महिला को भारी पड़ गया। सेल्फी लेते वक्त पैर फिसल जाने से महिला 70 फीट नीचे सड़क पर आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची नगर कोतवाली पुलिस महिला को इलाज के लिए जिला लेकर गई। महिला की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि 28 वर्षीय महिला मुजफ्फरनगर से परिवार के साथ हरिद्वार घूमने आई हुई थी। पूरा परिवार सुबह के वक्त मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान महिला पहाड़ी के किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेने लगी। सेल्फी लेने के दौरान महिला का संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से पहाड़ी से नीचे गिर गयी।
मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग पर सेल्फी ले रही महिला पहाड़ी से गिरी,हायर सेंटर रेफर