न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान प्रारम्भ

 हरिद्वार। देवभूमि हॉस्पिटल में मंगलवार से विधि विधान के साथ पांच दिवसीय अनुष्ठान शुरू हुआ। सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के आचार्य प्रमोद पांडे एंव अनुज शुक्ला ने मंत्रोच्चार के साथ विशेष पूजा अनुष्ठान शुरू किया। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल में पांच दिवसीय अनुष्ठान विश्व कल्याण के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के माध्यम से सर्व समाज की सुख शांति और समृद्धि की कामना की जा रही है। विधि विधान के साथ पूजा अनुष्ठान शुरू किया गया जिसमें मुख्य यजमान न्यू देवभूमि हॉस्पिटल के चेयरमैन,मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि दीपोत्सव पर यह आयोजन सर्व समाज के कल्याण के लिए किया जा रहा है। अनुष्ठान मे सिद्धपीठ दक्षिण काली मंदिर के आचार्य मंत्रोंच्चार के साथ विधि विधान से पूजा संपन्न कराएंगे। न्यू देवभूमि हॉस्पिटल अपने अनुभवी चिकित्सकों के माध्यम से मरीजों की सेवा कर रहा है। अस्पताल मे गंभीर रोगों का इलाज पाकर मरीज और उनके तीमारदार भी हॉस्पिटल प्रबंधन का आभार व्यक्त कर रहे हैं। पांच दिवसीय अनुष्ठान से मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा ने साबित कर दिया है कि वह मानव और समाज सेवा को ही अपना धर्म बना चुके हैं।