हरिद्वार। इएमए इंडिया की हरिद्वार जनपद इकाई के चिकित्सको द्वारा इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूटऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में आयुर्वेद के जनक भगवान् धन्वंतरि जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान,इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान,इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया,केंद्रीय कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य, प्रदेश कार्यालय देहरादून इंचार्ज डा.डीसी चमोला विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डा.चौहान ने कहा कि भगवान धनवंतरी सर्वभय और सर्वरोग विनाशकारी भगवान विष्णु के 12वें अवतार देववैद्य है। धन्वंतरि,सर्वव्यापी दिव्य चेतना,दिव्य उपचारक हैं। चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेद का ज्ञान शाश्वत है। डा.चौहान ने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा भी आयुर्वेद की ही पूरक हैं। कार्यक्रम मे डा.नीलम भारती,डा.मीनाक्षी,डा.बीबी कुमार,डा.सुरेंद्र कुमार कल्याण ,डा.आदेश शर्मा,डा.हरबंश सिंह,डा.राकेश कुमार,डा.सुबोध चौहान,डा.संदीप पाल,डा.सुनील कुमार अग्रवाल,डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.आफाक,डा.गुलाम साबिर,डा.अर्सलान,विनीत सहगल,संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।
देववैद्य हैं भगवान धनवंतरी-डा.केपीएस चौहान
हरिद्वार। इएमए इंडिया की हरिद्वार जनपद इकाई के चिकित्सको द्वारा इएमए के केन्द्रीय कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूटऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च सेंटर अलीपुर बहादराबाद में आयुर्वेद के जनक भगवान् धन्वंतरि जयंती समारोह आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ उत्तराखंड के पूर्व प्रदेश संयोजक डा.केपीएस चौहान,इएमए के प्रदेश अध्यक्ष डा.मुकेश चौहान,इंस्टीट्यूट की प्राचार्या डा.वीएल अलखानिया,केंद्रीय कार्यालय प्रभारी डा.ऋचा आर्य, प्रदेश कार्यालय देहरादून इंचार्ज डा.डीसी चमोला विशिष्ट अतिथि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डा.चौहान ने कहा कि भगवान धनवंतरी सर्वभय और सर्वरोग विनाशकारी भगवान विष्णु के 12वें अवतार देववैद्य है। धन्वंतरि,सर्वव्यापी दिव्य चेतना,दिव्य उपचारक हैं। चरक संहिता के अनुसार आयुर्वेद का ज्ञान शाश्वत है। डा.चौहान ने बताया कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी चिकित्सा भी आयुर्वेद की ही पूरक हैं। कार्यक्रम मे डा.नीलम भारती,डा.मीनाक्षी,डा.बीबी कुमार,डा.सुरेंद्र कुमार कल्याण ,डा.आदेश शर्मा,डा.हरबंश सिंह,डा.राकेश कुमार,डा.सुबोध चौहान,डा.संदीप पाल,डा.सुनील कुमार अग्रवाल,डा.अमरपाल अग्रवाल,डा.आफाक,डा.गुलाम साबिर,डा.अर्सलान,विनीत सहगल,संजीव पाल आदि उपस्थित रहे।