गांधी जयंती पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में चलाया सफाई अभियान

 


हरिद्वार। भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष संदीप गोयल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से प्रारंभ हुए सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत पूरे विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भेल गांधी पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया।श्रमदान कर स्वच्छ भारत बनाने का संकल्प लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आवाहन पर भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता और देश की देवतुल्य जनता स्वच्छता कार्यक्रम में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को केवल एक दिन का औपचारिक कार्यक्रम ना बनाकर हमें इसे अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करना होगा। इसकी शुरुआत हमें अपने घर एवं आसपास के स्थान से करनी होगी। सबको मिलकर इसे जनांदोलन बनाते हुए स्वच्छता को अपनाना होगा। इस अवसर पर पूर्व मेयर मनोज गर्ग,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा,जिला महामंत्री आशु चौधरी,आशुतोष शर्मा,अनिल अरोड़ा, मोहित वर्मा,कैलाश भंडारी, डा.विक्रम सिंह,संदीप शर्मा,सुदेश सैनी,अजीत कुमार,वरुण चौहान, सूरज सिंह,राकेश नौटियाल,संजय चौहान,अंशुल शर्मा,देव विख्यात भाटी’आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।