हरिद्वार। थाना बुग्गावाला ने नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नाबालिक से दुष्कर्म के एक अन्य मामले में पोक्सो कोर्ट से 20 वर्ष की सजा हो चुकी है और फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर था। बीती 29 सितम्बर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद अपहृता की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे विहारीगढ के निकट आशीर्वाद वैंडिग प्वाईंट से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जांच पड़ताल के दौरान अपहृता के बयानों से गुड्डु पुत्र विरमपाल निवासी हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुकद्मे में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर दी थी। पुलिस ने आरोपी गुड्डु की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आया। लगातार फरार रहने पर एसएसपी ने उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हरिपुर टोंगिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी,अपर उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह,कांस्टेबल मोहित खन्तवाल, होमगार्ड बिरेन्द्र शामिल रहे।
पुलिस ने किया नाबालिक के अपहरण के पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार
हरिद्वार। थाना बुग्गावाला ने नाबालिक के अपहरण के मामले में फरार चल रहे पांच हजार के ईनामी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को नाबालिक से दुष्कर्म के एक अन्य मामले में पोक्सो कोर्ट से 20 वर्ष की सजा हो चुकी है और फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर था। बीती 29 सितम्बर को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति द्वारा उसकी नाबालिक पुत्री के बिना बताये घर से कहीं चले जाने के सम्बन्ध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद अपहृता की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे विहारीगढ के निकट आशीर्वाद वैंडिग प्वाईंट से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। जांच पड़ताल के दौरान अपहृता के बयानों से गुड्डु पुत्र विरमपाल निवासी हरिपुर टोंगिया थाना बुग्गावाला का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस ने मुकद्मे में पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी कर दी थी। पुलिस ने आरोपी गुड्डु की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी। लेकिन वह हाथ नहीं आया। लगातार फरार रहने पर एसएसपी ने उस पर पांच हजार रूपए का ईनाम घोषित किया था। रविवार को मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हरिपुर टोंगिया से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई ममता रानी,अपर उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह,कांस्टेबल मोहित खन्तवाल, होमगार्ड बिरेन्द्र शामिल रहे।