हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय की स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के चुनाव पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार चुनाव अधिकारी एडवोकेट आर.डी.नैथानी ने वर्ष 2024-25 के लिए यूनियन के अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार व महामंत्री पद पर दीपक आनन्द को अगले दो वर्षों के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष तथा महामंत्री पद के लिए दो ही लोगों ने आवेदन किया इन दोनों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष दिनेश कुमार व महामंत्री दीपक आनन्द ने कहा कि सबको साथ लेकर काम किया जाएगा। यूनियन को मजबूत करने का काम किया जाएगा और कर्मचारी के रुके हुए काम कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार यूनियन की मांग थी कि किसी ट्रेड यूनियन के अधिवक्ता से चुनाव कराया जाए। काफी विचार विमर्श करने के उपरान्त एडवोकेट आर.डी.नैथानी,बार कौंसिल ऑफ हरिद्वार को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने पूरी टीम के साथ चुनाव सम्पन्न कराया। शीघ्र ही कार्यकारिणी घोषित कर दी जाएगी। हम विश्वविद्यालय में अच्छा शैक्षणिक वातावरण बनाने का काम करेंगे। अनेक ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों से सम्पर्क किया जाएगा। स्वामी श्रद्धानन्द शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के संरक्षक प्रो.प्रभात कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी
दिनेश कुमार बने अध्यक्ष एवं दीपक आनन्द महामंत्री