हरिद्वार। बामसेफ के ऑफसूट संगठन राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के आह्वान पर ओबीसी की जाति आधारित जनगणना न करने के विरोध में,ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए भारत बंद के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर में प्रदर्शन किया। बहुजन क्रांति मोर्चा,भारत मुक्ति मोर्चा,मूलनिवासी महासंघ,राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा,राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, राष्ट्रीय सिख मोर्चा,बहुजन मुक्ति पार्टी,राष्ट्रीय मूल निवासी महिला संघ,राष्ट्रीय मूल निवासी अत्यंत पिछड़ी अनुसूचित जाति जागृति मोर्चा,चमार वाल्मीकि महासंघ,जन अधिकार संगठन आदि संगठनों के कार्यकर्ता ग्राम जगजीतपुर मे पट्टे की भूमि पर कब्जा किए जाने के विरोध में महिलाओं द्वारा दिए जा रहे धरना स्थल पर एकत्रित हुए औ भारत बंद के समर्थन में प्रदर्शन किया। भंवर सिंह,भानपाल सिंह रवि,नत्थू सिंह,संजय मूलनिवासी,ललिता रानी ने कहा कि जगजीतपुर में भू-माफिया,हल्का पुलिस एवं हरिद्वार तहसील प्रशासन द्वारा उत्पीड़न के विरोध में अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिलाएं विद्या, सुखबीरी, कलावती, समेर, कनक सिंह एवं बेसहारा युवा लड़की कुमारी प्रमिला अपने ही गांव जगजीतपुर के अंबेडकर भवन में 23अक्टूबर से धरने पर बैठी है। सरकार और प्रशासन के रवैए से आहत पीड़ित महिलाओं ने सामूहिक रूप से दीपावली नहीं मनाने का निर्णय भी लिया है। रविंद्र कुमार,पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य,ओमपाल सिंह ने कहा कि ओबीसी की जाति आधारित जनगणना करायी जाए। ईवीएम को बैन करकर वैलेट पेपर से चुनाव कराए जांए। धरने पर बैठे अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला-पुरुषों को न्याय दिया जाए और अनुसूचित जाति के पट्टों पर जबरन कब्जा कर उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाया जाए। कब्जा कराने में सहयोग करने वाले पुलिस और तहसील प्रशासन से जुड़े लोगों के खिलाफ भी एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया जाए। न्यायालय में विचाराधीन पट्टो पर पीड़ितों को कब्जा दिलाया जाए। प्रदर्शन करने वालों में भंवर सिंह,भानपाल सिंह रवि,नत्थू सिंह,संजय मूलनिवासी,ललिता रानी,रविंद्र कुमार,पूर्व प्रधान श्याम सुंदर आदित्य,ओमपाल सिंह, संजीव बाबा,विनोद कुमार,सोनू कुमार,राव फाजिल मरगूब,मोहम्मद राव करीम,मोहम्मद नसीर अहमद,मोहसिन अहमद,राव महताब,शहजाद,भीम क्रांति एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार सैनी,सरदार राजकुमार सिंह,मुकेश कुमार,ओम प्रकाश,धर्मेंद्र कुमार ,प्रेमचंद पासवान,वर्षा कुमारी,पास्टर नरेश कुमार,पास्टर सुरेश कुमार होलकर,डा.कदम सिंह बालियान,रफलपाल सिंह, नवाब मलिक,सरोज पाल सिंह,मास्टर जयपाल सिंह,मास्टर जगदीश प्रसाद,महिपाल सिंह ,रमेशचंद्र अंकुश,सिद्धार्थ,अर्जुन,दीपक,पास्टर सत्यपाल सिंह,सुरेश कुमार,सपना,कुसुम,दीक्षा, मैना, पोपीन,शुभलेस,सोनी,कौशल,कविता,सोनम,रेशमा देवी,अमर काली,मेनका,अरविंद कुमार, आनंद कुमार,सोमपाल,अश्वनी कुमार,हर्ष कुमार,विजय कुमार,ममता, देवी सुलोचना आदि शामिल रहे।