भव्य राजतिलक शोभायात्रा निकाली

 


हरिद्वार। श्रीकृष्णा नगर रामलीला समिति द्वारा भव्य राजतिलक शोभायात्रा निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा के कनखल स्थित निवास से निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा,पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने सपरिवार राम,लक्ष्मण,सीता,हनुमान,शिव, पार्वती, विष्णु,लक्ष्मी,गणेश,सुग्रीव,विभीषण और वानर सेना की आरती उतारकर किया। इस अवसर पर निवार्तमान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि  भगवान राम ने अहंकारी रावण का वध किया। हमें भगवान राम के आदर्श से भाई का प्रेम, पिता की आज्ञा का पालन, प्रभु भक्ति की सीख मिलती है। अपने जीवन को सफल बनाने के लिए सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का अनुसरण करना चाहिए। अशोक शर्मा ने कहा कि भगवान राम सभी के अराध्य हैं। उनका नाम लेने से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। यात्रा बैंड बाजों, घोड़ों, झाकियों से सुसज्जित शोभायात्रा कनखल से शुरू होकर दादूबाग,देशरक्षक तिराहे,विष्णु गार्डन से होकर कृष्णा नगर रामलीला मैदान पहुंची। रामलीला मंच पर राम का भरत,शत्रुघ्न और अयोध्या वासियों द्वारा स्वागत और भगवान राम का राज्याभिषेक किया गया। ध्वजावरोहण के बाद भंडारे का आयोजन कर रामलीला का समापन किया गया।