वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की किराएदार सत्यापन प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग
हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने किराएदार सत्यापन प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि किराएदार सत्यापन की जटिल प्रक्रिया से मकान मालिक परेशान हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से किराएदार सत्यापन प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने की मांग करते हुए कहा कि देश में प्रत्येक सरकारी योजना, कार्यो और नियुक्ति आदि में आधार कार्ड को अनिवार्य किया गया है। जो व्यक्ति सरकारी विभागों में कार्यरत हैं। उन सबका सत्यापन संबंधित विभागों द्वारा पुलिस प्रशासन से कराए जाने के बाद ही नियुक्ति दी जाती है। ऐसे में किराएदारों के सत्यापन के लिए लिए आधार कार्ड को मान्यता दी जाए। यदि संदेह हो तो छानबीन करायी जाए। आधारकार्ड के माध्यम से संबंधित व्यक्ति जिस प्रदेश,शहर या गांव का रहने वाला है। वहां की पुलिस से उसके संबंध में जानकारी की जा सकती है। इंटरनेट के इस दौर में यह सब जानकारी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वरिष्ठ नागरिको ने जैसे तैसे करके मकानो का निर्माण कराया है। महंगाई के दौर में आर्थिक सुविधा और एकाकी जीवन से मुक्ति पाने के लिए मकान किराए पर दिए हैं। लेकिन सत्यापन के नाम पर अर्थ दन्ड प्रक्रिया के कारण वरिष्ठजन भयभीत और परेशान हैं। इसलिए जनहित में सत्यापन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। बैठक में बाबूलाल सुमन,हरदयाल अरोड़ा,विद्यासागर गुप्ता,शिवचरण भास्कर,सुभाष ग्रोवर,रामसागर सिंह,चौधरी चरण सिंह, सुखबीर सिंह,शिवचरण,एसके मल्होत्रा,जेएल आहुजा,ओमप्रकाश,बीसी गोयल,निहाल सिंह, कर्मवीर सिंह,एमसी त्यागी,विरेश,बदन सिंह,रतीराम सिंह,डा.रमेश कुमार,के.एस लाड़, हरीशचंद्र ,सोमपाल,एमएस वर्मा,सतपाल चांदना,रामबाबू सिंह,चंद्र बोस कर्णवाल,धूम सिंह वर्मा आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।