वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने की सरकार के निर्णय की सराहना

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने निराश्रित बुजुर्गो के लिए वृद्धाश्रम की व्यवस्था और 60वर्ष की आयु होने के तुरंत बाद राज्य के सभी वृद्धों को पेेंशन उपलब्ध कराने के सरकार के निर्णय की सराहना की है। संगठन की बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने निर्णय की सराहना करते हुए सरकार से वृद्धावस्था पेंशन तीन हजार रूपए मासिक करने और महंगाई भत्ते का लाभ देने और पेंशन प्रक्रिया का सरलीकरण करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बेसहारा वृद्धों के लिए आवास बनाने के लिए जगजीतपुर में जमीन आवंटित की है। लेकिन वहां न अस्पताल है, ना सैर करने के लिए खुली जगह और मनोरंजन का भी साधन नहीं है। सरकार को अपने निर्णय पर पुर्नविचार करना चाहिए। इस दौरान एसके मल्होत्रा,जेएल आहूजा,संजीव भार्गव,अशोक पाल,ओमप्रकाश,बीसी गोयल,निहाल सिंह,करमवीर सिंह,शिवबचन,रघुवीर सिंह, एमएस त्यागी,धूम सिंह,वीरेश कुमार,बदन सिंह,सीताराम,रतीराम सिंह,डा.नौबहार सिंह, मामचंद ,हरीश चावला,सोमपाल,एसएस वर्मा,रामबाबू,डा.रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।