फर्जी तरीके से करोडो की धोखाधडी के मामले में 02 शातिर दबोचे

किसानों से करीब 36 करोड़ की धोखाधड़ी और जालसाजी का है मामला  

 शुगर मिल प्रबंधन एवं तत्कालीन पीएनबी बैंक प्रबंधक ने साजिश कर धोखाधड़ी व जालसाजी को अंजाम


हरिद्वार। फर्जी किसानों के नाम पर फसल बीमा का करोडो रूपये की धोखाधडी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। थाना झबरेडा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वास्तविक किसानों व कई मजदूरों (जिन्हे किसान दर्शाया गया) के नाम पर फर्जी तरीके से बैंक अकाउंट खुलवाकर व कूटकरित दस्तावेज तैयार कर पंजाब नेशनल बैंक की इकबालपुर शाखा से वर्ष 2008 से वर्ष 2020 तक क्रोप लोन लिये गए,जिसकी संबंधित व्यक्तियों (किसान एवं मजदूर) को खबर ही नही थी। लोन की किस्त जमा न होने पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संबंधित के नाम पर नोटिस जारी किए गए। किसानों एवं मजदूरों को जब बैंक नोटिस मिला तो पूछताछ करने पर उन्हे इस जालसाजी का पता चला,संबंधित प्रकरण का संज्ञान लेकर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तत्कालीन चौकी प्रभारी इकबालपुर दरोगा मोहन कठैत द्वारा शुगर मिल प्रबंधक व तत्कालीन बैंक मैनेजर पी.एन.बी.इकबालपुर के विरुद्ध 19अप्रैल 21को थाना झबरेडा में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान धारा 467, 468,471पचब की बढोत्तरी की गई थी। उक्त मुकदमें की प्रारम्भिक विवेचना जनपद हरिद्वार में ही सम्पादित होने के पश्चात अग्रिम विवेचना आर्थिक अपराध शाखा (ई०ओ०डब्लू)सी.बी.सी.आई.डी.देहरादून में स्थानान्तरित हुई। वर्तमान विवेचक निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल द्वारा 05 आरोपियों के 55सीआरपीसी के तहत नोटिस जारी किए गये थे। विधिक कार्यवाही के क्रम में थाना झबरेड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी उमेश शर्मा व पवन ढींगरा को हिरासत में लिया गया है। दोनों आरोपियों को विवेचक द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। तत्कालीन बैंक मैनेजर सहित 03अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। थाना झबरेड़ा पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर विशेष कर किसानों में,खुशी की लहर है। पकड़े गए आरोपितों में पवन ढींगरा पुत्र बलदेव राज ढीगरा(तत्कालीन केन मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर)पवन ढींगरा वर्तमान में केन मैनेजर लक्सर शुगर मिल में तैनात है/था। दूसरे आरोपी उमेश शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा (तत्कालीन एकाउंट मैनेजर शुगर मिल इकबालपुर) उमेश शर्मा वर्तमान में शाकुम्भरी शुगर मिल,बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर है/था। शामिल है। पुलिस टीम में निरीक्षक वी.पी.थपलियाल (सीबीसीआईडी देहरादून),थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा,दरोगा नितिन बिष्ट (चौकी प्रभारी इकबालपुर)हे.का.रामवीर सिंह,आरक्षी मनीष शामिल रहे।