10 लाख रूपए की स्मैक समेत तस्कर गिरफ्तार

 


हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर लाखों रूपए कीमत की स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी तस्कर के कब्जे से 30ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसकी कीमत 10लाख रूपए है। बरामद स्मैक देहरादून में सप्लाई की जानी थी। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चंडीघाट क्षेत्र में नीलेश्वर मंदिर हाईवे के पास चेकिंग के दौरान थाना श्यामपुर पुलिस ने बिना नंबर की अपाची बाइक को रोककर बाइक सवार की तलाशी ली तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में बाइक सवार शांतनु कुमार सैनी पुत्र स्व.राजेन्द्र कुमार सैनी निवासी जीतपुर पडली नगीना जिला बिजनौर उ.प्र.ने बताया कि उसने स्मैक नगीना निवासी राहुल चौधरी से ली थी। जिसे सप्लाई करने वह देहरादून जा रहा था। पुलिस ने आरोपी शांतनु के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। स्मैक तस्करी में प्रयुक्त बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही ड्रग पैडलर राहुल चौधरी पुत्र जोगिंदर निवासी नेमतपुर पोस्ट जौनपुर पडली थाना किरतपुर जिला बिजनौर को मुकद्मे में वांछित के तौर पर नामजद कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नितेश शर्मा,एसआई विक्रम सिंह बिष्ट,हेडकांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल अनिल रावत शामिल रहे। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि थाना पुलिस ने वर्ष 2020 में राहुल चौधरी को 1करोड़ 80लाख रूपए की स्मैक समेत गिरफ्तार किया था। इसके अलावा 2022 में देहरादून की थाना रायपुर पुलिस ने उसे 1करोड़ रूपए की स्मैक समेत गिरफ्तार किया था। बिजनौर जनपद के नगीना में उसके खिलाफ धारा 307 व 25आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मे दर्ज हैं।