पेड़ से टकरायी राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस, 30 यात्री घायल


 हरिद्वार। कार्तिक पूर्णिमा स्नान कर वापस लौट रहे राजस्थान के श्रद्धालुओं की बस हरिद्वार लक्सर रोड़ पर बस पेड़ से टकरा गई। हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। घायलों को लकसर व आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दो घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे की है। राजस्थान से प्राईवेट बस से कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे। बस में करीब 50यात्री सवार थे। वापस लौटते समय हरिद्वार लकसर मार्ग पर श्री सीमेंट फैक्ट्री के पास बस चालक एक ट्रैक्टर ट्राली को ओवरटेक करते समय नियंत्रण खो बैठा और बस टैªैक्टर ट्राली से टकराने के बाद सड़क किनारे खड़े पेड़ों जा टकरायी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक पेड़ के दो टुकड़े हो गए। बस में सवार 25-30श्रद्धालु बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते ही लकसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड और वन विभाग टीम को भी मौके पर बुलाया गया। वन विभाग और फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत कर पेड़ काटकर घायलों को बस से बाहर निकाला। एंबुलेंस से घायल यात्रीयों को सुल्तानपुर और लकसर सीएचसी पहुंचाया। दो यात्रीयों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।