प्राधिकरण की टीम ने दो स्थानों पर अवैध निर्माण को किया सील,दी चेतावनी


हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ कारवाई अभियान जारी रहा। प्राधिकरण की टीम ने बुधवार को भी सील अभियान जारी रखते हुए शिवालिक नगर में प्रभारी अधिशासी अभियंता की देखरेख में डॉक्टर अंकित देशवाल का एस 10,मनोज शर्मा का एस.जी 121,और एक अन्य हितबद्ध व्यक्ति के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। अवैध निर्माण के विरुद्ध प्राधिकरण के अभियान जारी रहेगा। वही दूसरी ओर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने सयुंक्त सचिव हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के निर्देंशन में खान पीरपुरा नया बाईपास मंगलौर में दानिश द्वारा विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया गया है। वही दूसरी तरफ देवराज नामक व्यक्ति द्वारा अवैध विकसित की जा रही कॉलोनी,तथा पीरपुरा मंगलौर में ही जुल्फीकार अली द्वारा विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। प्राधिकरण की टीम के सदस्यों ने चेताया कि प्राधिकरण की सीमा में होने वाले अवैध निर्माणों का ध्वस्तीकरण अभियान लगातार जारी रहेगा।