देसंविवि गौशाला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा पर्व

 


हरिद्वार। देवसंस्कृति विवि स्थित गौशाला में शनिवार को भक्ति और समर्पण को समर्पित गोवर्धन पूजन का पर्व अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख डा.प्रणव पंड्या और शैल जीजी के मार्गदर्शन में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर डा.प्रणव पंडया और शैल जीजी ने अपने संदेश में गाय के संवर्धन एवं गौ उत्पाद को बढ़ाने पर बल दिया। वैदिक कर्मकाण्ड के बीच देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा.चिन्मय पंड्या ने गोवर्धन पूजन किया। डा.चिन्मय पंडया ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी छोटी अंगुली से विशाल गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की थी। ठीक उसी प्रकार हम मुश्किल समय में साहस और धैर्य के साथ सही निर्णय और सही कदम द्वारा बड़ी से बड़ी परेशानियों को भी हल कर सकते हैं। गोवर्धन पूजा में कुलपति शरद पारधी,शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी सहित शांतिकुंज,देव संस्कृति विवि परिवार और गायत्री तीर्थ आये विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों के प्रशिक्षणार्थी आदि शामिल रहे।