राज्य स्थापना दिवस पर भाजपा ने किया राज्यआंदोलनकारियों का सम्मान


हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला मुख्यालय पर राज्य आंदोलनकारी का सम्मानकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने राज्य आंदोलनकारी महेश गौड़,राजीव भट्ट,कमला पांडे आदि आंदोलन कारियों का शॉल ओढ़ाकर कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। गोष्ठी में उत्तराखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई शुभकामनाएं देते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य स्थापना दिवस को देवभूमि रजत उत्सव के रूप में मना रही है। हम सब मिलकर उत्तराखंड आंदोलन के लिए शहीद हुए व सभी शहीदों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर नमन करते हैं। प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारी के सपनों के अनुरूप राज्य को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने हेतु सतत क्रियाशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों और आप सभी प्रदेशवासियों के सहयोग का ही परिणाम है कि आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। विशेषकर,राज्य के युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कई ठोस कदम उठाए गए हैं। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी ने कहा कि हम उत्तराखंड की संकल्प से सिद्धि,प्रगति संग समृद्धि के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सशक्त,सुरक्षित और समृद्ध उत्तराखण्ड के निर्माण की दिशा में निरंतर कार्य कर रहे हैं। हम सब मिलकर स्थापना दिवस पर उत्तराखंड विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लें और उन्नत,सशक्त एवं आत्मनिर्भर राज्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ें। भाजपा जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हम उत्तराखंडवासी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के विशेष आभारी हैं जिन्होंने पहाड़वासियों की दशकों को पुरानी पीड़ा को समझ कर उत्तराखंड का गठन किया। यह अटल बिहारी वाजपेई ही थे जिन्होंने उत्तराखंड के विकास के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा कर उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल,जिला महामंत्री आशु चौधरी,जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा,राज्य आंदोलनकारी महेश गौड़,कमला पांडे,राजीव भट्ट,जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,रश्मि चौहान,आभा शर्मा,डॉ.प्रदीप कुमार,रंजन चतुर्वेदी,नेत्रपाल चौहान,सचिन शर्मा,नकली राम सैनी,एजाज हसन,तरुण नैयर प्रीति गुप्ता,कमल जोशी,वरुण चौहान,राव जमीर,संजीव चौधरी,विपिन शर्मा,मनोज प्रालिया,सुबे सिंह, शर्मिला बगवाड़ी,अंजू बधवार,सुधीर कुमार,सुरेश चौहान,सुनील पाल,अजय कुमार,मोहित ठाकुर ,शाहनवाज शाह,तौसीफ अंसारी,आदि उपस्थित रहे।