जनजातीय गौरव दिवस पर पांच ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर दी सतत विकास की जानकारी

 


हरिद्वार। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनपद के 5 ग्राम पंचायत यथा ग्राम पंचायत गैंडीखाता,लालढांग,समसपुर कटेबढ़,रसूलपुर मीठी बेरी और सलेमपुर महदूद में विशेष ग्राम सभा की बैठक में सतत विकास लक्ष्य का स्थानीयकरण विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए विशेष कर गांव पंचायत को महिला हितैषी गांव और बाल हितैषी गांव किस प्रकार बनाया जाए और गांव को स्वच्छ व हरित गांव बनाने पर विस्तार से चर्चा करते हुए ग्राम वासियों को सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी गई। ग्राम सभा की बैठक में विभागीय अधिकारियों के द्वारा वन अधिकार कानून 2006 के बारे में जानकारी देते के साथ-साथ जनजाति समुदाय और वन क्षेत्र में परंपरागत रूप से रहने वाले लोगों के अधिकार और दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन 5 ग्राम पंचायतो में इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान,ग्राम पंचायत सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस दौरान ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान,सहायक विकास अधिकारी पंचायत रचना,बिजेंद्र सैनी, धर्मपाल तेजवान,बलराज चौहान,सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल ,पंचायत सचिव सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही गंगा नदी के किनारे के ग्राम पंचायतों में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम के साप्ताहिक आयोजन के तहत गंगा चौपाल का भी आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत दुधला दयालवाला में जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह के द्वारा प्रतिभा किया गया कार्यक्रम के अध्यक्षता ग्राम प्रधान यशपाल सिंह के द्वारा की गई।