धूमधाम से मनायी जाएगी कालभैरवाष्टमी-महंत कौशलपुरी

 हरिद्वार। श्रीकालभैरवाष्टमी समारोह 23नवम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। कनखल स्थित श्री काल भैरव मंदिर के परमाध्यक्ष महंत कौशलपुरी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि भैरवाष्टमी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का शुभारंभ 22नवम्बर को अखण्ड रामायण पाठ के साथ होगा। 23नवम्बर शनिवार को भैरवाष्टमी के अवसर पर लोक कल्याण के लिए विशेष अनुष्ठान तथा रविवार 24नवम्बर को संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी अखाड़ों के संत महापुरूष शामिल होंगे। महंत कौशलपुरी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मदन कौशिक,महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि,स्वामी वजनानन्द ,राम सागर,पवन बिहारी,अमित गौतम,संजय चौहान सहित अनेक गणमान्य और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होंगे। महंत कौशलपुरी महाराज ने श्रद्धालु भक्तों से भैरवाष्टमी समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि भैरव बाबा बड़े ही कृपालु और दयालु हैं। जो भक्त पूर्ण श्रद्धाभाव से काल का हरण करने वाले भगवान काल भैरव की पूजा अर्चना करते हैं। उनके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।