प्रयागराज कुंभ को सकुशल संपन्न कराना अखाड़ा परिषद की प्राथमिकता-श्रीमहं्रत रविंद्रपुरी


 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने बताया कि 18नवम्बर को ज्वालापुर स्थित श्रीअद्धैत स्वरूप अनमोल आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी सहजानंद महाराज को पंच परमेश्वर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पद पर अभिसिक्त किया जाएगा। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराना अखाड़ा परिषद की प्राथमिकता है। अखाड़ों के बीच कोई मतभेद नहीं है। सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन के लिए सभी अखाड़े एकजुट हैं। सभी तेरह अखाड़ों को साथ लेकर प्रयाग राज महाकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। प्रयागराज में महाकुंभ मेला प्रशासन के साथ बैठक के दौरान संतों के बीच हुए विवाद पर उन्होंने कहा कि सभी संत महापुरूष एक हैं। घटना को तूल देना उचित नहीं है,घटना कहीें भी हो सकती है। हाल ही में जम्मू कश्मीर विधानसभा में भी विवाद और हाथापाई हो गयी थी। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए सभी अखाड़े एकजुट हें। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ को भव्य और दिव्य रूप से संपन्न कराने के लिए अखाड़ा परिषद तैयारियों में जुटा है। प्रयागराज महाकुंभ पूरे विश्व को सनातन धर्म संस्कृति और अध्यात्म के प्रकाश से आलोकित करेगा। प्रयागराज महाकुंभ में गंगा तट पर होने वाले विशाल संत समागम के दौरान संतों की वाणाी से प्रसारित होने वाले आध्यात्मिक संदेशों से पूरे विश्व को मार्गदर्शन मिलेगा। इस दौरान अमित वालिया सहित कई श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।