कार सवार युवक के साथ मारपीट करने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 


हरिद्वार। आर्यनगर चौक के पास थार गाड़ी में सवार युवकों द्वारा ओवरटेक कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी को ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। घटना में शामिल युवक पिल्ला गैंग के सदस्य हैं और सभी के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकद्मे दर्ज हैं। 2नवम्बर को खन्ना नगर निवासी मुकेश जोशी पुत्र स्वर्गीय पीएन जोशी ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर थार में सवार अज्ञात युवकों द्वारा आर्य नगर चौक के पास उनके पुत्र आयुष की कार को ओवरटेक कर रास्ता रोककर मारपीट करने,जान से मारने की धमकी देने और गाड़ी व मोबाइल फोन तोड़ने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था। ़मुकद्मा दर्ज करने के बाद प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बाजार चौकी प्रभारी एसआई देवेंद्र तोमर के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने जांच पड़ताल करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर थार को कब्जे में ले लिया। पुलिस जांच में घटना में शामिल रहे गोविन्द सिखोला पुत्र ललित सिखोला, काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला पुत्र अमित सिखोला,दिव्यांश पुत्र राजीव गोस्वामी निवासी मोहल्ला लकड़हारान ज्वालापुर,उधम सैनी पुत्र अनिल सैनी निवासी मदन बस्ती बैरागी कैंप थाना कनखल,विशु चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश चौहान उर्फ भोला निवासी ग्राम नूरपुर पजनहेडी थाना कनखल के नाम सामने आए। जिसमें से गोविंद सिखौला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए थे। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला को शिवालिक नगर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी काव्यांश उर्फ अश्मित सिखोला बीकॉम फाइनल इयर का छात्र है। पुलिस टीम में कांस्टेबल रवि कुमार,सुरेंद्र तोमर,नरेंद्र राणा,बृजमोहन सिंह शामिल रहे।