बेसहारा गौवंश के आश्रय के कांजी हाऊस की व्यवस्था करे प्रशासन-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र देकर सड़कों पर भटकने वाली गायों के लिए आश्रय की व्यवस्था करने की मांग की है। पत्र में चरणजीत पाहवा ने कहा कि पूर्व में भगत सिंह चौक, भेल फाउण्ड्री गेट सहित कई स्थानों पर बेसहारा गायों के आश्रय के लिए कांजी हाऊस की व्यवस्था थी। लेकिन वर्तमान में कोई व्यवस्था नहीं होने के चलते गौमाता सड़कों पर भटक रही है। सड़कों पर भटक रही गायों के साथ दुघर्टनाएं भी हो रही हैं। पाहवा ने कहा कि प्रशासन बेसहारा गौवंश के लिए आश्रय की व्यवस्था करे और गौशाला के नाम पर चंदा उगाही करने वालों पर कार्रवाई करे। गाय को सड़कों पर लावारिस छोड़ने वालों पर भी कार्रवाई की जाए। पाहवा ने गो सेवा आयोग के अध्यक्ष से भी बेसहारा गौवंश के बजट और कांजी हाऊस की व्यवस्था करने की मांग की।