गुरु नानक देव ने दिया स्नेह, संयम, समन्वय व सदाचार का संदेश-मदन कौशिक

 


हरिद्वार। गुरु नानकदेव की 555वीं जयन्ती तीर्थनगरी हरिद्वार में उल्लासपूर्वक आयोजित की गयी। इस अवसर पर गुरूद्वारों पर रोशनी की गयी। श्री गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा व सेक्टर-2 गुरूद्वारे में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें गुरू ग्रंथ साहिब का पाठ व लंगर प्रसाद का वितरण किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि गुरु नानकदेव ने समाज को स्नेह,संयम,समन्वय व सदाचार का संदेश दिया। गुरु नानकदेव ने अपने तीर्थ यात्राओं के माध्यम से धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ उन्होंने लोगों को धर्म के प्रति जागरूक और गलत रीति-रिवाजों,कुरीतियों को खत्म करने की प्रेरणा दी। साथ ही उन्होंने समाज के कमजोर वर्ग के प्रति उदारता का भाव भी जागृत करने का कार्य किया। उन्होंने मानव सेवा को ही सच्ची ईश्वर सेवा बताया।विधायक आदेश चौहान ने कहा कि ईश्वर की आराधना के प्रति श्री गुरु नानक देव ने हम सभी को लगातार प्रेरित किया,साथ ही सन्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यही परंपरा आगे चलकर भक्ति से शक्ति के तेज पुंज के रूप में बदल गई और गुरु गोविंद सिंह महाराज के नेतृत्व में इसे नए आयाम मिले।निवृतमान भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि गुरु नानकदेव ने सेवा परम्परा का जो संदेश दिया वह वर्तमान में भी प्रासंगिक है। उनके द्वारा लंगर सेवा व पीड़ित जन की सेवा का अनुसरण करते हुए सिख समाज पूरी दुनिया में सेवा कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रहा है जो सभी धर्मों के लिए प्रेरणादायी है। सिक्ख समाज की ओर से नगर विधायक मदन कौशिक को पगड़ी पहनाकर व सरोपा भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। प्रकाश पर्व के अवसर पर सायंकाल दीपदान व आतिशबाजी का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री सरदार हरदीप सिंह,कोषाध्यक्ष सरदार अजीत सिंह,सरदार हर्षवर्द्धन,सरदार हरमोहन बबली, सरदार मनमोहन सिंह,सरदार रामजी चावला,सरदार त्रिलोचन सिंह,अनिरूद्ध भाटी,भाजपा नेता संजय चोपड़ा,भोला शर्मा,पार्षद विनित जौली,अतुल शर्मा,सचिन,मंगल,गुलशन समेत भारी संख्या में सिक्ख संगत उपस्थित रही।