जल्द ही गृहमंत्री से मिलकर सीबीआई जांच की मांग करेगी अखाड़ा परिषद-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार। श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के ब्रह्मलीन महंत सुधीर गिरी की माता सावित्री देवी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज से मिलकर महंत सुधीर गिरी की हत्या की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से सीबीआई जांच कराने की गुहार लगाने निरंजनी अखाड़ा स्थित चरणपादुका मंदिर पहुंची वयोवृद्ध सावित्री देवी ने रोते हुए कहा कि महंत सुधीर गिरी की हत्या को 14वर्ष हो गए हैं। लेकिन हत्या के पीछे कौन लोग थे। इसका आज तक पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद को इस पूरे मामले की सीबीआई जांच के लिए प्रयास करने चाहिए। सीबीआई जांच से ही महंत सुधीर गिरी की हत्या के पीछे जो रहस्य छिपा है। उसका खुलासा होगा। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत समाज के हितों की रक्षा के लिए अखाड़ा परिषद किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। महंत सुधीर गिरी की हत्या और महंत मोहनदास के लापता होने की सीबीआई जांच के लिए वे जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर अनुरोध करेंगे। इसके अलावा धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे के लिए जितने भी संतों की हत्या हुई है,सभी की जांच सीबीआई से करायी जाएगी।