पीट पीटकर जीजा की हत्या करने वाले साले को पुलिस ने किया गिरफ्तार


 हरिद्वार। चंडी घाट स्थित खत्ता बस्ती में लाठी डंडों से पीटकर जीजा की हत्या करने वाले साले को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 29अक्तूबर की देर रात खत्ता बस्ती में रहने वाले लक्की उर्फ लड्डू ने जीजा दुर्गेश के साथ विवाद होने के बाद उस पर लाठी डंडो से हमला कर बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मौके पर पहुंची थाना श्यामपुर पुलिस ने दुर्गेश को जिला अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस दौरान लक्की उर्फ लड्डू मौके से फरार हो गया था। मृतक दुर्गेश के पिता की तहरीर पर लक्की के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश की में जुटी पुलिस ने गौरीशंकर पार्किंग से उसे गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डंडा और खून से सनी कमीज बरामद कर ली। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व से ही बहन की दुर्गेश के साथ शादी को लेकर नाखुश था। बहन के साथ हो रही ज्यादती को लेकर जीजा से नाराजगी के चलते उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा,चण्डीघाट चौकी प्रभारी एसआई विक्रम सिंह बिष्ट,एसआई मनोज रावत, कांस्टेबल मनोज रावत शामिल रहे।