हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया की खेल महाकुंभ में अंडर 17 आयु वर्ग बालक और बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही है। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 20आयु वर्ग में बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर डीएवी पब्लिक स्कूल का परचम लहराया। मध्य हरिद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में भी सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत अभिभावकों की सजगता और सभी कोचों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि राज्य में जो आगामी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है,उसमें हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से एक भव्य और ऐतिहासिक राष्ट्रीय खेल इस उत्तराखंड की धरती पर संपन्न होने जा रहे हैं। उन्होंने राज्य की खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्य को भी धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश शर्मा,अमित शर्मा,आलोक चौधरी,इंद्रेश गौड़,अविनाश झा,मनोरम शर्मा,वैभव चौधरी शिवम् आहूजा, लक्ष्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय खेलों में हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे
हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया की खेल महाकुंभ में अंडर 17 आयु वर्ग बालक और बालिका वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही है। अंडर 14 बालक वर्ग में प्रथम स्थान और बालिका वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 20आयु वर्ग में बालक वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर डीएवी पब्लिक स्कूल का परचम लहराया। मध्य हरिद्वार में आयोजित सम्मान समारोह में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैय्यर ने सभी विजयी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को भविष्य में भी सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि यह जीत खिलाड़ियों की मेहनत अभिभावकों की सजगता और सभी कोचों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि राज्य में जो आगामी राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना है,उसमें हरिद्वार जनपद के खिलाड़ी ऐतिहासिक प्रदर्शन करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से एक भव्य और ऐतिहासिक राष्ट्रीय खेल इस उत्तराखंड की धरती पर संपन्न होने जा रहे हैं। उन्होंने राज्य की खेल मंत्री श्रीमति रेखा आर्य को भी धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से योगेश शर्मा,अमित शर्मा,आलोक चौधरी,इंद्रेश गौड़,अविनाश झा,मनोरम शर्मा,वैभव चौधरी शिवम् आहूजा, लक्ष्य शर्मा आदि उपस्थित रहे।