हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने प्रशासन से नगर निगम क्षेत्र में चल रही सभी मांस की दुकानों को शहर से बाहर करने की मांग की है। चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे लंबे समय से मांस की दुकानों को शहर से बाहर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई बार प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री सहित तमाम उच्चाधिकारियों को पत्र भी लिखे। लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पायी। पाहवा ने कहा कि हरिद्वार धर्मनगरी से करोड़ों लोगों की आस्था जुड़ी है। बिना सलटर हाउस के पशु काटे जा रहे हैं। वेस्ट मांस और खून नालियों में बहाया जा रहा है। जिससे गंगा भी प्रदूषित हो रही है। यदि 10 दिन के अंदर शहर में चल रही मांस की दुकानों को शिफ्ट किए जाने की कार्रवाई नहीं होती है तो कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास पर धरना प्रदर्शन करेंगे।
मांस की दुकानों को शहर से बाहर करे प्रशासन-चरणजीत पाहवा