हरिद्वार। ज्वालापुर रेलवे फाटक पर बना अंडरपास सब्जी,ठेली,रेहड़ा,रिक्शा,बुग्गी आदि ले जाने वालों के लिए अंडरपास खतरे की घंटी बन गया है। कई बार सब्जी की ठेलीयां पलट जाती हैं। अंडरपास के दोनों और से निकलने वाले मार्ग काफी गहरे हैं। जिन कारणों से सब्जी ठेली ले जाने वाले लघु व्यापारियों के सामने दिक्कतें हो जाती हैं। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अंडरपास निर्माण से पूर्व इन बातों का भी विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए था। क्योंकि रेहड़ा रिक्शा,सब्जी की ठेली आदि पुलिया से नहीं गुजर पाती हैं। जबकि आर्यनगर चौक पर सब्जी की ठेलीयां ले जाने वाले लघु व्यापारी अंडरपास का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस पूर्व प्रवक्ता सुनील अरोड़ा ने कहा कि अंडरपास के दोनों और से निकलने वाले मार्गो पर काफी ढलान है। सब्जी की ठेलीयों वालों को असुविधाओं का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अंडरपास मार्ग में पथ प्रकाश की व्यवस्था को भी जनहित में लागू किया जाना चाहिए। जिससे मार्ग पर लोगों को असुविधाओं का सामना ना करना पड़ा।