हरिद्वार। एएसपी सदर एवं साईबर सेल के नोड़ल अधिकारी जितेंद्र मेहरा ने साईबर टीम एवं सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर डीएस कोहली के साथ सिडकुल स्थित हीरो कंपनी पहुंचकर कंपनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साईबर फ्राड एवं अन्य कानूनों के संबंध में जानकारी दी। एएसपी जितेद्र मेहरा ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन खातों,एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी,डिजिटल अरेस्टिंग,स्ट्रांग पासवर्ड,समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना,एक जैसी दिखने वाली एप,ईमेल,वेबसाइट से सावधानी,ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने,चाइल्ड पोर्नाेग्राफी,घर बैठकर जॉब,रूपए कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी,सौशाल मीडिया सपाम करने के नाम पर मिलने वाली जॉब,व्हाटसअप,इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुपों में शामिल कर पैसों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर पैसे मांगने,रकम दोगुनी करने,पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया। एएसपी ने बताया कि साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930अथवा नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर सूचना दें। एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात अकांउट के माध्यम से की जाने वाली हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव के लिए क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित किए। इस दौरान कम्पनी के लगभग 120 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
एएसपी जितेंद्र मेहरा के नेतृत्व में साईबर सेल ने किया कर्मियों को साईबर फ्राड के प्रति जागरूक
हरिद्वार। एएसपी सदर एवं साईबर सेल के नोड़ल अधिकारी जितेंद्र मेहरा ने साईबर टीम एवं सीआईयू प्रभारी इंस्पेक्टर डीएस कोहली के साथ सिडकुल स्थित हीरो कंपनी पहुंचकर कंपनी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साईबर फ्राड एवं अन्य कानूनों के संबंध में जानकारी दी। एएसपी जितेद्र मेहरा ने कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन खातों,एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी,डिजिटल अरेस्टिंग,स्ट्रांग पासवर्ड,समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना,एक जैसी दिखने वाली एप,ईमेल,वेबसाइट से सावधानी,ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने,चाइल्ड पोर्नाेग्राफी,घर बैठकर जॉब,रूपए कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी,सौशाल मीडिया सपाम करने के नाम पर मिलने वाली जॉब,व्हाटसअप,इंस्टाग्राम, टेलीग्राम ग्रुपों में शामिल कर पैसों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर पैसे मांगने,रकम दोगुनी करने,पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया। एएसपी ने बताया कि साइबर फ्राड होने पर तत्काल 1930अथवा नेशनल साईबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल (एनसीआरपी) पर सूचना दें। एएसपी सदर व साईबर सेल टीम ने कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को हाल-फिलहाल जनपद व अन्य स्थानों पर घटित हुए साईबर फ्रॉड के बड़े मामलो की जानकारी देते हुए उक्त घटनाओं में पीड़ित द्वारा बरती गई लापरवाही के बारे में भी जानकारी दी। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अज्ञात अकांउट के माध्यम से की जाने वाली हनी ट्रैप संबधी ठगी व ब्लैकमेल प्रकरणों में विशेष सावधानी बरतने के लिए भी चेताया एवं साइबर अपराध से बचाव के लिए क्या करें/क्या न करें के सम्बन्ध में पम्पलेट वितरित किए। इस दौरान कम्पनी के लगभग 120 अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।