हरिद्वार। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मायापुर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेटमंत्री एवं नगर विधायक मदन कौशिक,कार्यक्रम अध्यक्ष सोमेश्वर साहू,विद्यालय के प्रबंधक जगपाल,भारतीय शिक्षा समिति उत्तराखंड के मंत्री रजनीकांत शुक्ल ,प्रदेश निरीक्षक डा.विजयपाल सिंह,सहप्रदेश निरीक्षक विनोद रावत और विद्यालय के कोषाध्यक्ष प्रभुदयाल और अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सोमेश्वर साहू ने कहा कि किसी भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम विद्यालय की मुख्य उपलब्धि होती है। विद्या भारती के मार्गदर्शन में लगभग 12118 विद्यालय संचालित हैं। जो देश के कोने कोने में शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं।उन्होंने बताया की विद्या भारती के विद्यालयों में लगभग 33लाख से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं और एक लाख से अधिक आचार्य कार्यरत हैं। ढाई लाख से अधिक विद्यार्थी विद्या भारती में अनौपचारिक शिक्षा के रूप में अध्यनरत हैं। उन्होंने बताया कि अभी हम कुल राष्ट्रीय शिक्षा के एक प्रतिशत के बराबर हैं। परंतु परीक्षा परिणाम में हमारी 50फीसदी की भागीदारी है। हमारी शिक्षा प्रणाली छात्र के सर्वांगीण विकास पर कार्य करती है। खेलकूद,विज्ञान मेला, संस्कृति ज्ञान परीक्षा आदि सर्वांगीण विकास के पहलू हैं।अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय देश की संस्कृति के विषय में जानकारी नहीं देते। जबकि हमारी शिक्षा प्रणाली देश की संस्कृति का परिचय कराती है। मुख्य अतिथि मदन कौशिक ने विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों को बधाई दी एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों के द्वारा समाज को देश भक्त और संस्कार युक्त युवा दिए जाते है। उन्होंने कहा कि एक बार अमेरिका के राष्ट्रपति ने मुंबई में आकर कहा कि भारत के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा देखकर लगता है कि अब भारत किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को अपने जीवन में एक संकल्प लेना चाहिए और उसे पूरा करने में लग जाना चाहिए। उन्होंने राज्य की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के मेरिट सूची में स्थान बनाने पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों को शुभकामनाएं और बधाई दी और ही कहा कि आने वाला समय भारत का है। जब भी भारत के गौरव को बढ़ाने का मौका होगा तो उसमें विद्या मंदिर के छात्रों का सबसे ज्यादा योगदान होगा। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने विद्यालय के बोर्ड परीक्षा के परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में आनन्द नौटियाल ने 9वां,अंकित कुमार मीणा ने 11वां और अंशुल जोशी ने 18वां स्थान प्राप्त किया। हाइस्कूल परीक्षा में पद्मा जोशी ने 20वां,वंशिका ने 22वां तथा महिमा चौधरी ने 24वां स्थान प्राप्त किया। गत वर्ष की बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट की के 11छात्र-छात्राओं ने 85फीसदी से अधिक और हाइस्कूल की परीक्षा में 27 छात्र-छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को 3100रूपए की धनराशि और टॉप25 में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को 2100रूपए की धनराशि प्रदान की गई। इसी के साथ कक्षा 8 के स्तर पर होने वाली मेधावी परीक्षा में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं कनिष्का उप्रेती,खुशविंदर और अरुण सूर्या को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। अखिल भारतीय स्तर और एसजीएफआई स्तर पर विद्यालय के छात्र यश सक्सेना द्वारा तीन हजार एवं छह हजार मीटर क्रॉसकंट्री में प्रथम स्थान,गौरी द्वारा गोलाफेक में द्वितीय और उमाशंकर द्वारा गोलाफेक में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 130माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार भी प्रदान किया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।