भव्य व दिव्य रूप से संपन्न होगा प्रयागराज महाकुंभ-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

 हरिद्वार। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि सभी अखाड़ों को साथ लेकर प्रयागराज महाकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से संपन्न कराया जाएगा। महामंडेलश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी के साथ निरंजनी अखाड़े में धर्म चर्चा करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि प्रयागराज कुंभ में सभी तेरह अखाड़ों को अधिकाधिक सुविधाएं दिलाने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रयागराज कुंभ मेला प्रशासन से लगातार वार्ता की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ स्वयं संत हैं और प्रयागराज कुंभ को भव्य रूप से संपन्न कराने के लिए अखाड़ा परिषद उनसे निरंतर संपर्क बनाए हुए है। 15नवम्बर के बाद अखाड़ों को जमीनों का आवंटन शुरू होगा। महाकुंभ के दौरान अखाड़ों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अल्मोडा़ बस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि दुख की इस घड़ी में अखाड़ा परिषद मृतकों के परिजनों के साथ है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को अधिक से अधिक मुआवजा दिया जाए और घायलों के उचित उपचार की व्यवस्था की जाए। महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि अल्मोड़ा में हुआ बस हादसा झकझोर कर देना वाला है। सरकार को पहाड़ी मार्गो पर यातायात संचालन के लिए उचित व्यवस्था बनानी चाहिए। जिससे इस तरह के हादसों पर रोक लग सके।