हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) योजना की जनपदस्तरीय समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में की गई। बैठक में अतिथि तक प्रस्ताव/कार्ययोजना उपलब्ध न कराये जाने के सम्बन्ध में कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई,साथ ही सारा योजनान्तर्गत जनपद में कार्य कराये जाने हेतु अधिशासी अभियन्ता जल निगम,हरिद्वार,अधिशासी अभियन्ता,लघु सिंचाई,हरिद्वार एवं जिला विकास अधिकारी,हरिद्वार,हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकारण,हरिद्वार को प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया,साथ ही मुख्य विकास अधिकारी,द्वारा भारतीय मृदा एवं संरक्षण संस्थान, देहरादून के माध्यम से जनपद में सिंचाई एवं लघु सिंचाई विभाग की सारा योजनाओं का डीपीआर/कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अधिशासी अभियन्ता,जल संस्थान/लघुसिंचाई/सिंचाई/नलकूपखण्ड/हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण हरिद्वार एवं सहायक निदेशक मत्स्य आदि उपस्थित रहे।
स्प्रिंग एवं रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी (सारा) योजना की जनपदस्तरीय समीक्षा बैठक