नगर विधायक मदन कौशिक ने किया कलश शोभायात्रा का शुभारम्भ
हरिद्वार। श्रीमद् भागवत कथा हमारे जीवन को सार्थक दिशा प्रदान करती है,श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य को रोग-शोक से मुक्ति मिलती है। साथ ही युवा पीढ़ी को संस्कृति व संस्कारों का ज्ञान होता है। यह विचार म.मं.स्वामी हरिचेतनानन्द जी महाराज ने दुर्लभ संत टाट वाले बाबाजी की पावन स्मृति में 8से15नवम्बर तक कथा व्यास पं.रामाजी पाण्डेय पौराणिक के श्रीमुख से गीता भवन के प्रांगण में आयोजित श्रीमद् भावगत महापुराण कथा के शुभारम्भ के अवसर पर आयोजित कलश यात्रा के अवसर पर व्यक्त किये। नगर विधायक मदन कौशिक ने बिरला घाट पर कलश यात्रा का शुभारम्भ करते हुए कहा कि हरिद्वार व शुक्रताल में श्रीमद्भागवत कथा का विशेष महत्त्व है। हरिद्वार में मां गंगाजी के पावन तट,संतों की पावन उपस्थिति में सुप्रसिद्ध कथा व्यास पं.रामजी पाण्डेय पौराणिक के श्रीमुख से प्रवाहित होने वाली अमृतमयी वाणी की रसधारा से सभी अगले एक सप्ताह तक सराबोर होंगे। उन्हांेने कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि हम तीर्थनगरी में निवास करते हैं जहां प्रतिदिन सैकड़ों कथाओं का आयोजन होता है। एस.एम.जे.एन.पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.सुनील बत्रा ने कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी को संस्कारित करने का सबसे सटीक माध्यम श्रीमद् भागवत कथा है, जिसका श्रवण हमें अपने अधिकारों व कर्तव्यांे का बोध कराने के साथ-साथ जीवन जीने की कला भी सिखाता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समाजसेवी अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि दुर्लभ संत टाट वाले बाबा के अनन्य शिष्य पं.रामजी पाण्डेय पौराणिक विगत 5दशकों से श्रीमद् भागवत व रामकथा के माध्यम से सनातन संस्कृति व संस्कारों के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वह हिन्दू संस्कृति के सच्चे संवाहक है। कथा व्यास पं.रामजी पाण्डेय पौराणिक ने कहा कि शनिवार 09 से 15नवम्बर तक प्रतिदिन गीता भवन मायादेवी ग्राउण्ड के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। इस दौरान सैकड़ों महिलाओं व भक्तों ने कलश शोभायात्रा में भाग लिया। मुख्य रूप से डॉ.सुनील बत्रा,अनिरूद्ध भाटी,विजय शर्मा,नीलम मदान,राजीव मदान,पूनम केशवानी,योगेश अरोड़ा,कपिल अरोड़ा,प्रदीप शर्मा,फूल सिंह,गोपी सैनी,मांगे राम ,भोपाल सिंह,रेखा पाल,महेश गौड़,महेन्द्र पाण्डेय,अशोक पालीवाल,ऋषि शर्मा,हितेश शर्मा ,रामबाबू तिवारी,कुलदीप गंगवानी,राहुल शर्मा,विनित जौली,रितेश अग्रवाल,श्रीमती सरोज, धीरज कुमार,रमेश उपाध्याय,शत्रुघ्न झा,उमेश शर्मा,ममता चावला,गोपाल गर्ग,सपना भाटी,श्रीमती अंजु, श्रीमती ममता शर्मा,एकता सूरी,कमल अरोड़ा,गोपाल कृष्ण बड़ोला समेत सैकड़ों भक्तजन उपस्थित रहे।