हरिद्वार। डीएवी सेंटेंनरी पब्लिक स्कूल में एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया। एलुमनाई मीट में शामिल हुए विभिन्न बैच के पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादों को ताज़ा किया और अपने अनुभवों को स्कूल के छात्रों से साझा किया। प्रधानमंत्री मनोज कुमार कपिल के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने सभी एलुमनाई को पौधे भेंटकर स्वागत किया। समारोह में एलुमनाई स्पॉटलाइट सेगमेंट में एलुमनाई ने अपनी प्रेरक कहानियां साझा कीं। डा.शिवम् सेठी, आईटी प्रोफेशनल विनायक उपाध्याय और अनुष्का अग्रवाल ने बताया कि कैसे स्कूल ने उनके जीवन को आकार दिया। पैनल चर्चा में एलुमनाई ने नेतृत्व, संघर्ष और नवाचार पर अपने विचार साझा किए। इसके बाद एलुमनाई लेगेसी वॉक का आयोजन किया गया। जहां पूर्व छात्रों ने स्कूल के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और अपनी यादों को ताजा करते हुए हर्ष का अनुभव किया। सांयकालीन सत्र में मुख्य अतिथि एवं संस्थापक प्रिंसिपल रेणुका अरोड़ा ने एलुमनाई को संबोधित किया। प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल ने एलुमनाई का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में पूर्व अध्यापक रमणीक शाह सूद,मीनू शर्मा, किरन छिब्बर,उर्मिला शर्मा,सुनीता वोहरा,मधु वालिया,शकुंतला जय सिंह,निर्मल अग्रवाल तथा वंदना नारंग शामिल हुई। कार्यक्रम का संचालन पूर्व छात्र एडवोकेट अमित शर्मा ने किया। उद्यमी प्रियांशु गुप्ता, डा.आरती बहल उपाध्याय तथा एलुमनाई शिक्षिकाओं दीपिका तनेजा, शालिनी वर्मा, अंशु साहनी, गिन्नी अरोड़ा, मीनू चौधरी तथा वरुण शर्मा, उदित वत्स ने आयोजन में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में अध्यापिका अर्चना अवधेश शिवपुरी, दीपशिखा शर्मा, सोनिया त्यागी, वैशाली अरोड़ा पूर्व छात्र आशीष चौहान, सागर कुमार, वैशाली तनेजा, खुशी मलिक, वरदान, सौम्य चतुर्वेदी, राहुल, शीतल राजपूत, श्रुति रॉय, विभोर उनियाल, विशाल, वंशिका, मृणाल पांडेय, ऋषभ देव, भावना, खुशबू, हर्ष, मुस्कान गोयल, नव्या, डा.निहारिका, माधव, तर्पित साहू, पियूष साहू, रोहित, अभिनेश्वर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।